बारिश के मौसम में महाराष्ट्र की इन 5 जगहों पर जाना हो सकता है रिस्की:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे बारिश के मौसम में महाराष्ट्र की इन 5 जगहों पर जाना हो सकता है रिस्की के बारे में अगर आप बारिश के मौसम में महाराष्ट्र जाने का प्लान बना रहे हैं। तो इन जगहों को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल करने से बचें बारिश के मौसम में सभी कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं। सुहाने मौसम का मजा उठाने के लिए यह मौसम सबसे बेस्ट होता है, जिसमें न ज्यादा ठंड होती है और न ही ज्यादा गर्मी। ऐसे में मानसून सीजन में बेहद यादगार ट्रिप की प्लानिंग की जा सकती है। इस मौसम में आसमान बेहद खिला हुआ और खूबसूरत नजर आता है | तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
तुंगेश्वर वॉटरफॉल
- महाराष्ट्र में कई खूबसूरत झरने मौजूद हैं
- लेकिन तुंगेश्वर वॉटरफॉल उनमें से जरा सा रिस्की है
- यह वॉटरफॉल समुद्र तल से 2,177 फीट की ऊंचाई पर स्थित है
- ट्रैकर्स के घूमने के लिए यह उनके फेवरेट स्पॉट्स में से एक है
- लेकिन बारिश में इस झरने का प्रवाह और भी ज्यादा तेज होता है
- जिस कारण हादसे होने का डर बना रहता है
- ऐसे में आप मानसून सीजन में इस जगह पर जाने से बच सकते हैं
देवकुंड वॉटरफॉल
- यह वॉटरफॉल जितना खूबसूरत हैं
- उससे कई ज्यादा खतरनाक
- यह झरना भीरा गांव में स्थित है
- जो कि मुंबई से 50 किलोमीटर की दूरी पर है
- मन को शांति देने के लिए ट्रैवलर्स अक्सर यहां पर जाया करते हैं
- लेकिन भारी बारिश में झरने का बहाव तेज रहता है
- जिससे बारिश की आशंका और भी ज्यादा बढ़ जाती है
- ऐसे में मानसून के दिनों में आप इस जगह को स्किप कर सकते हैं।
गणेश्वर डैम,पनवेल
- पनवेल में स्थित खूबसूरत पहाड़ियों के पास यह खूबसूरत डैम बना हुआ है
- ट्रैवलर्स के लिए यह डैम फेमस टूरिस्ट स्पॉट है
- लेकिन बारिश के मौसम में डैम का पानी छोड़ा जाता है
- जिस कारण डैम ओवर फ्लो हो जाता है
- इस कारण यहां पर स्विमिंग करने से आपको बचना चाहिए।
प्रबलगढ़ किला, पनवेल
- इस किले को कलावंती दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है
- यह खूबसूरत किला(भारत के खूबसूरत किले) मथेरन और पनवेल के बीच में बना हुआ है
- जो कि समुद्र तल से 2,300 फीट की ऊंचाई पर स्थित है
- ट्रैकिंग के लिए यह लोगों की मनपसंद लोकेशन है
- लेकिन मानसून के दिनों में इस किले की चढ़ाई बेहद खतरनाक हो जाती है
- जिसमें बिना रस्सी के ट्रैकिंग करने से हादसे का डर बना रहता है
- ऐसी जगहों पर आप फैमिली या बच्चों के साथ भी नहीं जा सकते हैं।
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने बारिश के मौसम में महाराष्ट्र की इन 5 जगहों पर जाना हो सकता है रिस्की के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |