बेहद अजीब है इन भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम, जानें दिलचस्प बातें:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे बेहद अजीब है इन भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम, जानें दिलचस्प बातें के बारे में इंडियन रेलवे विश्व भर में मशहूर है। ट्रेन के माध्यम से हर रोज करोड़ों लोग यात्रा करके एक साथ से दूसरे स्थान पर जाते हैं। भारतीय रेलवे को देश की लाइनलाइन भी कहा जाता है, क्योंकि यह किसी एक राज्य में नहीं बल्कि हर राज्य, शहर और कस्बों में फैला है। देश के किसी भी कोने में सफ़र करना हो और सस्ते में तो ट्रेन से अच्छा कुछ यातायात नहीं लेकिन, भारत के कुछ स्थान पर रेलवे स्टेशन के नाम कुछ इस तरह है कि कई लोग सोच में पड़ जाते हैं कि क्या ये भी किसी स्थान या स्टेशन का नाम हो सकता है। अगर आप भी भारत में मौजूद कुछ अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन्स का नाम और उससे जुड़ी कुछ दिलचस्प कहानी जानना चाहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
भैंसा रेलवे स्टेशन
- आप गौशाला में जो भैंस देखते हैं उसके नाम पर इस स्टेशन नाम नहीं है
- इस स्टेशन का नाम पड़ने के पीछे कोई भैंस नहीं है
- यह जिस स्थान पर स्टेशन है
- उस जगह का नाम भैंसा है
- इस स्टेशन का नाम भी भैंसा रखा गया है
- यह अनोखा स्टेशन दक्षिण-भारत के तेलंगाना राज्य में है
- यहां बहुत कम ट्रेन आती है
यह भी पढ़े :- हैदराबाद की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
दारू रेलवे स्टेशन
- पीने वाली दारू (शराब) की बात नहीं हो रही है
- देश के एक राज्य में ऐसा भी रेलवे स्टेशन है जिसका नाम दारू है
- यह अजीबो-गरीब रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि झारखंड में मौजूद है
- यह हजारीबाग जिले के अंदर है
- हजारीबाग जिले में मौजूद एक छोटा सा गांव है
- इसी वजह से रेलवे स्टेशन का नाम भी दारू स्टेशन रखा गया है
भागा रेलवे स्टेशन
- यहां जाने के बाद भागना (दौड़ना) नहीं पड़ता है
- बल्कि इस रेलवे स्टेशन का असल नाम ही है ‘भागा रेलवे स्टेशन”
- ये दिलचस्प रेलवे स्टेशन किसी और राज्य में नहीं बल्कि झारखण्ड राज्य में मौजूद है
- यहां से कई सारी ट्रेन भी चलती है
काला बकरा
- देश के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक पंजाब में मौजूद ‘काला बकरा’ भी एक बेहद ही अनोखा स्टेशन है
- ऐसा नहीं कि यहां बकरा अधिक मिलता है
- इसलिए इसका नाम काला बकरा है
- इसका नाम स्थानी शहर के नाम पर ही पड़ा है
- यह स्टेशन पठानकोट इलाके में पड़ता है
साली रेलवे स्टेशन
- आपको गाली नहीं दे रहा है
- बल्कि राजस्थान में मौजूद एक रेलवे स्टेशन का ही नाम साली है
- इस स्टेशन को लेकर एक फनी लाइन है
- कि ‘साथ में जीजा का नाम जोड़ दिया जाता है जीजा-साली की जोड़ी बन जाती है’
- यह स्टेशन जोधपुर में मौजूद है
- इसके अलावा बीकानेर में एक स्टेशन है
- जिसका नाम ‘बाप’ है
- हरियाणा में मौजूद के एक स्टेशन का नाम ‘दीवाना’ है
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने बेहद अजीब है इन भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम, जानें दिलचस्प बातें के बारे में जानें के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |