दिल्ली के बगल में मौजूद खूबसूरत सोहना हिल्स घूमने का प्लान आप भी बनाएं :- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे दिल्ली के आस-पास ही घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर आपके लिए सोहना हिल्स से बेहतर कोई जगह नहीं अक्सर बगल में मौजूद खूबसूरत जगह होने के बाद भी हम और आप किसी दूर जगह घूमने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन जब कोई अन्य व्यक्ति पास वाली जगह के बारे में बताता है तो फिर अफ़सोस होता है कि हम भी क्यों नहीं घूमने गए। खैर, आने वाले दिनों में अगर आप भी दिल्ली के आसपास किसी बेहतरीन और ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
दमदमा लेक
- दमदमा लेख सिर्फ सोहना का ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की एक खूबसूरत जगह है
- यह लेख सेंट्रल दिल्ली, साउथ-वेस्ट और नॉर्थ दिल्ली के साथ नोएडा और गुड़गांव के लोगों के लिए भी एक फेमस जगह है।
- पहाड़ों और हरियाली के बीच में मौजूद यह लेक लोकप्रिय पिकनिक स्थल के रूप में भी फेमस है
- आप बोटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं
- दमदमा लेक सोहना हिल्स से लगभग 30 मिनट की दूरी पर है
एडवेंचर कैंप
- इस हिल्स के एक हिस्से में एक कैंप भी है
- ट्रेकिंग से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग का मज़ा उठाने के लिए सैलानी पहुंचते हैं
- ऐसे में अगर आप छोटी सी यात्रा में एडवेंचर का लुत्फ़ उठाना चाहते हैं
- आपको सोहना हिल्स ज़रूर घूमने जाना चाहिए
- दोस्तों या परिवार के साथ घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है
कम्बोज इमारत
- सोहना हिल्स में मौजूद कम्बोज इमारत या फिर कम्बोज खंडहर भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है
पहाड़ियों और जंगलों के बीच में मौजूद ये स्थल बिल्कुल शांत जगह है - कम्बोज इमारत से कुछ ही दूरी पर मौजूद सोहना का पहाड़ी किला भी आप घूमने के लिए जा सकते हैं
- अरावली की पहाड़ियों में स्थित होने के चलते सोहना का पहाड़ी किला चुनिंदा पर्यटन स्थलों में से एक है
- कई लोग यहां अकेले घूमने से भी डरते हैं
यह भी पढ़े :- कृष्णा नदी के उद्गम और इतिहास के बारे में जानें
सोहना झील पहुंचे
- दमदमा लेक घूमने के अलावा सोहना हिल्स में मौजूद सोहना झील भी घूमने के लिए जा सकते हैं
- इस जगह को लेकर एक कहावत है
- इस जगह का नाम पड़ने के पीछे एक दिलचस्प कहानी है
- इस हिल्स या झील का नाम इसलिए पड़ा क्योंकि यहां की मिट्टी किसी समय सोना उगलती थी
- इस बात का कोई प्रमाण नहीं है
- इस झील के आसपास आपको सैलानी घूमते हुए दिख जाएंगे
- झील में बत्तख भी घूमने रहते हैं
कैसे पहुंचे
- सोहना हिल्स जाना बेहद आसान है
- आप अपनी कार से कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं
- हरियाणा रोडवेज बस लेकर भी यहां घूमने के लिए जा सकते हैं
- गुरुग्राम से सोहना हिल्स की दूरी लगभग 47 किलोमीटर की दूरी पर है
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने दिल्ली के बगल में मौजूद खूबसूरत सोहना हिल्स घूमने का प्लान आप भी बनाएं के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |