राम राम दर्शकों………
आज हम बात करेंगे कि दुनिया भर की इन जगहों पर देखें खूबसूरत Sunset के नजारे के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………
प्रकृति की खूबसूरती के आगे किसी भी तरह की सुंदरता का कोई मेल नहीं हैं। भारत जैसे इस विशाल देश के हर क्षेत्र में प्रकृति के अलग और अनोखे रंग देखने को मिल जाते हैं। प्रकृति के नजारों में जहां पहाड़, नदी, झरने, पेड़-पौधों होते हैं वहीँ सूरज की खूबसूरती का दीदार करना भी एक अद्भुद अहसास होता हैं। जी हां, देश में कई ऐसी जगहें हैं जहां का सनराइज और सनसेट पॉइंट्स दुनियाभर में अपने अलौकिक और बेहतरीन नज़ारे के लिए जाना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं जगहों की जानकारी देने जा रहे हैं जहां का यह दृश्य जहन में इस तरह बस जाता हैं कि भुलाए नहीं भूल पाते हैं। आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में…
मदीरा पुर्तगाल
- पहाड़ की ऊंचाइयों से इस जगह के नजारे देखने लायक होते हैं।
- पुर्तगाल देश में स्थित मदीरा द्वीप अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बेहद फेमस है।
- ऐसे में अगर आप यूरोप के इस खूबसूरत द्वीप पर घूमने जाते हैं तो आपको यहां का सनसेट पॉइंट जरूर देखना चाहिए।
इब्ज़ा, स्पेन
- स्पेन यूरोप का बेहद खूबसूरत देश है, जहां पर कुदरती सुंदरता का भंडार है।
- ऐसे में आप इस जगह का सनसेट पॉइंट इंजॉय कर सकते हैं।
- अगर आप स्पेन की यात्रा पर जाएं तो इब्ज़ा घूमने जरूर जाएं।
कच्छ का रण , गुजरात
- समुद्र तट और पहाड़ों के बाद अब बात रेगिस्तान में सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे की जिसके लिए आपको जाना होगा गुजरात के कच्छ के रण में जहां से आपको दिखेगा सनसेट का बेस्ट नजारा।
- हर साल यहां 3 महीने के लिए रण उत्सव का भी आयोजन होता है जिसमें शामिल होने बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं
- इस जगह की सबसे खास बात यह है कि अगर मौसम साफ है तो सूर्यास्त और कच्छ के रण के बीच आपको और कुछ नहीं दिखेगा क्योंकि वहां और कुछ है ही नहीं…दूर-दूर तक सिर्फ सफेद नमक है।
ग्रैंड कैनियन नेशनल पार्क
- ग्रैंड कैनियन नेशनल पार्क यूएस की प्राकृतिक खूबसूरत जगहों में से एक है।
- गर्मी में जहां इस जगह का मौसम बेहद गर्म होता है, वहीं सर्दी में यहां की शामें सुहानी हो जाती है।
- दुनिया भर के ट्रैकर्स यहां पर ट्रैकिंग का मजा उठाने आते हैं।
- इस जगह को दुनिया के सबसे खूबसूरत सनसेट पॉइंट में शुमार है।
ताजमहल, आगरा
- सनराइज और सनसेट के वक्त भी ताजमहज को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।
- आगरा के फेमस और दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल के बैकग्राउंड से सूरज को उगते और डूबते देखने का नजारा ही कुछ और है।
हौज खास में डियर पार्क
- शाम 6 बजे इस स्थान पर जाएं और सनसेट के लुभावने नजारे को देख सकते हैं
- यहां आप झील के चारों ओर सैर कर सकते है
- एक अद्भुत बगीचे की सैर का आनंद ले सकते हैं
- यहां आप हिरण भी देख सकते हैं
- अपने फोन को अपने साथ पार्क में ले जाएं और सबसे भव्य दृश्यों में से एक की तस्वीर लें
- ये एक लोकप्रिय हैंगआउट स्थान है. ये स्थान पिकनिक के लिए काफी अच्छा है
- इस पार्क में फाउंटेन, झील और कुछ ऐतिहासिक मकबरे भी हैं
- डियर पार्क नई दिल्ली के हौज खास विलेज में एक हरा-भरा पार्क है
- आप इस शांतिपूर्ण स्थान के आसपास पर्यटकों और स्थानीय लोगों को घूमते हुए देखेंगे
सेंटोरिनी, ग्रीस
- इस जगह की ज्यादातर इमारतें सफेद रंग की है, जिस पर पड़ता गुलाबी रंग नाजारे को और भी खास बना देता है।
- दुनिया भर की रोमांटिक डेस्टिनेशन्स में से एक सेंटोरिनी शहर की शाम बेहद खूबसूरत होती है।
- अगर आप यहां पर शाम को नाव की सैर करते हैं, ऐसे में आपकी यात्रा और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाएगी।
इंडिया गेट
- इंडिया गेट सनसेट के सबसे शानदार दृश्यों में से एक प्रस्तुत करता है
- अगर आप शहर के सौंदर्य को देखना चाहते हैं तो शाम को
- सुंदर दृश्यों का आनंद लेने के साथ-साथ, आप यहां घूम सकते हैं, नाव यात्रा कर सकते हैं, या अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए आइसक्रीम खा सकते हैं
- इस स्थान की यात्रा करें
- इस जगह पर सूर्यास्त देखना न भूलें
उमियम लेक, मेघालय
- यहां का सनसेट का मनोहरम दृश्य देखने वाला होता है।
- आपने आसमान को लाल और आसमानी रंग में जरुर देखा होगा लेकिन जब आप मेघालय के उमियम लेक पर जाएंगे और खास सनसेट को देखेंगे तो लगता है कि मानों कुदरत इन दोंनों रंगो को मिलाकर नए रंगों को बना रही है।
जेएनयू में पार्थसारथी रॉक्स
- ये जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में स्थित है
- ये एक चट्टानी जगह है जो अरावली पर्वत श्रृंखला का हिस्सा है
- ये जगह केवल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए है
- यहां शाम के समय, मोर और मोरनी की आवाजें सुनाई देती हैं जो सनसेट देखने के समग्र अनुभव को बढ़ाती हैं
- अगर आप जेएनयू के किसी छात्र के साथ हैं तो आप इस स्थान पर जा सकते हैं
पालोलेम बीच, गोवा
- विश्व प्रसिद्ध पालोलेम बीच गोवा के कैनाकोना में स्थित है।
- पालोलेम गांव के पास लकड़ी के मकान बने हुये हैं।
- लकड़ी के घर और खजूर के पेड़ इस बीच को दुनिया का बेहतरीन सनसेट बीच बनाते हैं।
- इस बीच के चारो ओर खजूर के पेड़ लगे हुये हैं जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।
रायसीना हिल
- यहां का सनसेट दिल्ली की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. आप इस जगह पर ऊंचाई पर चढ़कर आसमान में दूर डूबते हुए नारंगी सूरज को करीब से देख सकते हैं
- आप सनसेट का खूबसूरत नजारा दिल्ली के राजपथ में स्थित रायसीना हिल के पास जाकर ले सकते हैं
जामा मस्जिद
- जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक है
- जामा मस्जिद से खूबसूरत सनसेट देखना वास्तव में एक बेहद खुशनुमा अनुभव होता है
- सन 1650 में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा जामा मस्जिद का निर्माण किया गया था
- यह एशिया की सबसे बड़ी मस्जिद मानी जाती है
- इस संरचना को पूरा करने में 13 साल लग गए थे
- डूबते सूरत की खूबसूरती देखने आपको भी कम से कम एक बार सनसेट के समय जामा मस्जिद जरूर जाना चाहिए
टाइगर हिल दार्जिलिंग
- दार्जिलिंग जाएं और टाइगर हिल का सनराइट न देखें तो आपकी दार्जिलिंग ट्रिप अधूरी है।
- दार्जिलिंग की हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच, हाथ में गर्मा गर्म दार्जिलिंग चाय का कप हो और सामने सनराइज का नजारा, भला एक टूरिस्ट को और क्या चाहिए।
- एवरेस्ट के बाद हिमालय की सबसे ऊंची चोटियों में से एक कंचनजंगा की पहाड़ियों के पीछे से सूर्य को उगते हुए देखने का नजारा हमेशा के लिए आपकी यादों में बस जाएगा।
लोटस टैम्पल
- लोटस टेम्पल सनसेट देखने के लिए दिल्ली के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है
- दिल्ली के मध्य में स्थित ये मंदिर बहाई समुदाय द्वारा
- लोटस टैम्पल के पीछे सनसेट का नजारा वाकई देखने लायक होता है
- स्थापित एक जगह है जो लोटस या कमल की आकृति का बना हुआ है
- इस नज़ारे को देखकर ऐसा लगता है जैसे आकाश में रंग के गोले फटने के लिए तैयार हों और कुछ कहना चाह रहे हों
कन्याकुमारी
- कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक के पास हिंद महासागर, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के मिलन के बीच सूरज को उगते और डूबते देखना अपने आप में सबसे अद्भुत नजारा है।
- देश के सबसे आखिरी छोर पर स्थित कन्याकुमारी देश के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेसेज में से एक है।
- यहां पर सनराइज पॉइंट और सनसेट पॉइंट है।
- जिस दिन पूर्णिमा हो उस शाम को आप सूर्यास्त और मून राइज यानी चांद को उगते हुए एक साथ देख सकते हैं और यह नजारा भी अपने आप में बेहतरीन होता है।
कोवलम, केरल
- सुबह के वक्त सूरज के निकलने से ठीक पहले जब आकाश अलग-अलग रंगों से भर जाता है तो समुद्र किनारे बैठकर इस नजारे को कैमरे में कैद करना हो या फिर सूर्यास्त के वक्त जब ऐसा लग रहा हो मानो सूरज समुद्र के पानी में डूब रहा हो
- केरल का तटीय शहर कोवलम अपने खूबसूरत बीचेज के लिए दुनियाभर में मशहूर है खासतौर से लाइट हाउस बीच के लिए।
ये दोनों ही नजारे आपको बेस्ट सनसेट और सनराइज की याद दिलाएंगे।
माउंट आबू, राजस्थान
- राजस्थान के माउंट आबू को रेगिस्तान के ओऐसिस यानी हरित भूमि के रूप में जाना जाता है।
- इस जगह से आपको सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा दिखता है।
- माउंट आबू में नक्की लेक के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित है सनसेट पॉइंट।
- अरावली की पहाड़ियों में स्थित माउंट आबू देश का फेमस हिल स्टेशन है।
- इस लोकेशन से सनसेट का नजारा देखना आपको बिलकुल मिस नहीं करना चाहिए
वाराणसी, यूपी
- यह शहर भारत के मस्ट विजिट प्लेसेज में से एक है।
- वाराणसी के घाट से गंगा नदी के बीच से सूरज को उगते और डूबते देखना भी अपने आप में एक बेहतरीन नजारा है
- आप चाहें तो नाव पर बैठकर भी इस नजारे को बेहद करीब से महसूस कर सकते हैं।
नंदी हिल्स, कर्नाटक
- बैंगलुरु के पास स्थित नंदी हिल्स भी अपने सनराइज पॉइंट के लिए फेमस है।
- अगर आप यहां से सूर्योदय का बेहतरीन नजारा देखना चाहते हैं तो सूर्योदय होने से पहले ही वहां पहुंच जाएं और फिर सनराइज देखकर पहाड़ों पर बर्ड वॉचिंग करने पहुंच जाएं
पुष्कर, राजस्थान
- राजस्थान शुरू से ही एक आकर्षक गंतव्य रहा है
- यहां तड़के सुबह और शाम का नजारा बेहद आकर्षक होता है
- यह पूरा राज्य खूबसूरत किलों व भवनों के लिए प्रसिद्ध है
- यहां के प्राचीन स्थलों को देखने के लिए रोजाना हजारों देशी-विदेशी सैलानी यहां तक का सफर तय करते हैं
- आप यहां सूर्योदय और डूबते सूरज के अद्भुत दृश्यों का आनंद उठा सकते हैं
- जिसके लिए आपको राजस्थान के पुष्कर आना पड़ेगा
हेवलॉक बीच, अंडमान
- दुनियाभर से लोग इस बीच पर सनसैट देखने आते हैं।
- हेवलॉक बीच का सनसैट देखने का अपना ही मजा होता है।
- अंडमान स्थित हेवलॉक बीच अपनी खूबसूरती के लिये दुनियाभर में मशहूर है।
- यहां आकर सनसैट नहीं देखा तो सोचो आपने अंडमान का सारा मजा छोड़ दिया।
Read Also
गाजियाबाद की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
झुमरी तलैया: नाम तो सुना ही होगा, यहां घूमने के लिए हैं कई अद्भुत जगहें
बिहार राज्य की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं यह वाटरफॉल
भारत के इन मंदिरों में मिलता है नॉन-वेजिटेरियन प्रसाद
पूवार जाएं तो इन जगहों का जरूर उठाएं लुत्फ
औरंगाबाद में हैं तो इन चीजों का जरूर उठाएं मजा
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में दुनिया भर की इन जगहों पर देखें खूबसूरत Sunset के नजारे के बारे में कितना जानते हैं आप के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइबारिश के मौसम में हर घुमक्कड़ को इन रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहिएट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
जय हिन्द, जय भारत………
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |