हिमाचल प्रदेश की यह अलौकिक जगह आज तक बची हुई है सैलानियों की नजर से:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे वेस्ट दिल्ली की ये जगहें घूमने के लिए हैं एकदम बेस्ट के बारे में भारतीय लोग काम के साथ घूमने का भी शौक रखते हैं। जब भी दो से तीन दिन का समय मिलता है तो भारतीय लोग घूमने के लिए निकल जाते हैं। लेकिन जो लोग घूमने के लिए जाते हैं वो उन्हीं पुरानी जगहों पर जाते रहते हैं जो पहले से उसके बारे में जानते हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी अलौकिक जगह है जिसके बारे में बहुत कम सैलानी ही जानते हैं। हिमाचल प्रदेश का मतियाना शहर अपनी असीम खूबसूरती के सिर्फ हिमाचल प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में फेमस है। इस लेख में हम आपको मतियाना में स्थित कुछ अद्भुत जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक बार जाने के बाद हिमाचल प्रदेश की अन्य जगहों पर घूमने जाना भूल सकते हैं। तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
नारकंडा हाटू ट्रेक
- मतियाना में घूमने के लिए अगर कोई सबसे फेमस और लोकप्रिय जगह है
- तो उसका नाम है नारकंडा हाटू ट्रेक
- चारों तरफ से मौजूद ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और हर तरह हरियाली देखने के बाद आप मतियाना का ही हो जाना चाहेंगे
- बर्फ़बारी के दैरान इस जगह की चमक सबसे अधिक होती है
- यहां आप ट्रैकिंग करने के साथ-साथ असीम खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं
एप्पल ऑर्किड गार्डन व्यू
- अगर आप मतियाना की हसीन वादियों में घूमने के साथ-साथ एप्पल का आनंद लेना चाहते हैं तो फिर आप एप्पल ऑर्किड गार्डन व्यू घूमने के लिए जा सकते हैं
- यह स्थान एक नहीं बल्कि कई अद्भुत दृश्य के लिए प्रसिद्ध है
- यहां से आप सेब के गार्डन में घूमने के साथ-साथ हसीन मौसम का आनंद उठा सकते हैं
- यहां सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए
हाटू माता मंदिर
- मतियाना में मौजूद हाटू माता मंदिर एक पवित्र स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है
- पहाड़ी की चोटी पर मौजूद होने के चलते यहां भारी संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं चारों तरफ से मौजूद देवदार के पेड़ और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ सैलानियों को आने के लिए मजबूर कर सकते हैं
- मान्यता है कि हाटू माता मंदिर लंकापति रावण की पत्नी मंदोदरी का मंदिर है
इन एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठाएं
- अगर आप नेचर प्रेमी हैं
- तो फिर एक बार मतियाना में घूमने के बाद इसी स्थान का हो जाना चाहेंगे
- यहां आप ट्रैकिंग करने के साथ-साथ नेचर वॉक का भरपूर आनंद उठा सकते हैं
- यहां आप मीठे-मीठे सेब का आनंद उठा सकते हैं
कैसे पहुंचें
- मतियाना आप शिमला से बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं
- ऐसे में आप दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि शहर से शामिल पहुंचकर मतियाना घूमने के लिए जा सकते हैं
- कि दिल्ली से मतियाना की दूरी लगभग 386 किलोमीटर है
- की शिमला से मतियाना की दूरी लगभग 44 किलोमीटर है
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हिमाचल प्रदेश की यह अलौकिक जगह आज तक बची हुई है सैलानियों की नजर से के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइबारिश के मौसम में हर घुमक्कड़ को इन रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहिएट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |