जय हिन्द साथियों आज हम बात करेंगे कि दिल्ली के इन मंदिरों में गणपति के दर्शन मात्र से हो जाती हैं भक्तों की मुदारे पूरी के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े:- IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए प्राचीन और फेमस धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए तोहफा लेकर आती रहती है। उज्जैन, ऋषिकेश, हरिद्वार, वाराणसी और शिरडी आदि पवित्र जगहों पर घूमने के लिए IRCTC बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आती रहती है।
किस जगह से और टूर में क्या-क्या है सुविधा
- इस टूर पैकेज की शुरुआत कोलकाता से है।
- कोलकाता से 21.12.2022 को फ्लाइट है।
- वही वापस कोलकाता आने के लिए 27.12.2022 को फ्लाइट है।
- इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए क्या-क्या सुविधाएं हैं
- तो टूर पैकेज में ठहरने और खाने-पीने के साथ-साथ घूमने के लिए बस भी प्रोवाइड की जाएगी।
टूर पैकेज में कौन से मंदिर है शामिल
- साउथ इंडिया टेम्पल ट्रेल एक्स कोलकाता टूर पैकेज में दक्षिण भारत के लगभग सभी प्रसिद्ध मंदिर शामिल है
- इस यात्रा में आपको कन्याकुमारी मंदिर दर्शन के साथ रामेश्वरम मंदिर भी घूमने का मौका मिलेगा।
- इन दो मंदिरों के अलावा त्रिवेंद्रम और तिरुपति के साथ-साथ पुदुचेरी जैसी जगहों पर मौजूद पवित्र और फेमस धार्मिक स्थलों पर भी घूमने का भरपूर मौका मिलेगा।
क्या है टूर पैकेज का नाम
- इस बेहतरीन टूर पैकेज का नाम ‘साउथ इंडिया टेम्पल ट्रेल एक्स कोलकाता’ है
- ‘देखो अपना देश’ के तहत इस बेहतरीन टूर पैकेज को भक्तों के लिए स्टार्ट किया गया है
क्या है टूर पैकेज का कॉस्ट
- साउथ इंडिया टेम्पल ट्रेल एक्स कोलकाता के लिए एक व्यक्ति का 59500 रुपया लगेगा और दो व्यक्ति घूमने के लिए जाते हैं
- तो उन्हें 47300 रुपये देने होंगे। इसके अलावा अगर तीन व्यक्ति एक साथ घूमने के लिए जाते हैं तो 45800 रूपया लगने वाला है।
Read Also
- गाजियाबाद की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
- झुमरी तलैया: नाम तो सुना ही होगा यहां घूमने के लिए हैं कई अद्भुत जगहें
- बिहार राज्य की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं यह वाटरफॉल
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में कन्याकुमारी से लेकर रामेश्वरम, यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का बेहतरीन तोहफा के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |