केवल 15 हजार में घूम आएं नेपाल, इस तरह बनाएं बजट :- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे नेपाल में कम पैसे से कैसे घूम सकते है मित्रों सभी का सपना होता है कि एक बार विदेश यात्रा करने का लेकिन पैसों की तगी के कारण विदेश यात्रा का सपना पूरा नहीं होता है तो आज आपको नेपाल में कम खर्चे से कैसे घूम सकते हैं तो आए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से
नेपाल में घुमाने लाईक जगहें
+ विश्व की सबसे ऊंची चोटी यानी माउंट एवरेस्ट नेपाल में स्थित है
+ देश हिंदू और बौद्ध धर्म की विरासत का अद्भुत उदाहरण है
+ पशुपति नाथ मदिंर से लेकर पोखरा तक घूमने के लिए कई जगहें हैं
कम खर्च में नेपाल कैसे घूम सकते है
+ बजट में नेपाल की सैर करने के लिए आपको लोकल गेस्ट हाउस में रूकना चाहिए
+ अगर आप नेपाल की संस्कृति से रूबरू होना चाहते हैं तो वहां के स्थानीय निवासी के घर भी रूक सकते हैं।
+ यहां आपको कमरे 500 से अधिक रूपये में आसानी से मिल जाएंगे।
+ लेकिन पहले से रूम की बुकिंग बिल्कुल न करवाएं
+ अगर आप सस्ते में नेपाल की ट्रिप करना चाहते हैं, तो आपको महंगे रेस्टोरेंट की बजाय ढाबे या लोकल दुकानों में खाना खाना चाहिए
+ आपके एक दिन के खाने का खर्चा 500-1000 रूपये के भीतर हो
+ आप यहां के ट्रेडिशनल डिशेज का स्वाद भी चख सकते हैं
+ ठेले वाले खाने का लुफ्त जरूर उठाएं। यह सस्ते के साथ-साथ टेस्टी भी होते हैं।
+ नेपाल में कहीं भी जाने के लिए लोकल बस, टैक्सी या जीप का सहारा लें
+ अकेले न जाकर शेयरिंग ऑटो में जाएं। ऐसा करने से आपका ट्रैवलिंग का खर्चा कम होगा
+ इन टिप्स को फॉलो करके नेपाल घूमने का प्लान बनाएंगे
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में हमने केवल 15 हजार में घूम आएं नेपाल, इस तरह बनाएं बजट के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।
यह भी पढ़े :- जैसलमेर की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |