महाराज गज सिंह कौन थे

जोधपुर महाराजा गजसिंह का इतिहास , महाराजा गज सिंह कहां के शासक थे , महाराजा गज सिंह किस राज्य के शासक थे , महाराजा गज सिंह किस जिले के शासक थे , महाराजा गज सिंह कहां का शासक था , महाराज गज सिंह किस राज्य के शासक थे , गजसिंह जोधपुर , जोधपुर राजघराने हिस्ट्री , महाराज गज सिंह कौन थे ,

महाराज गज सिंह कौन थे

गज सिंह का जन्म 13 जनवरी 1948 को हुआ एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं जिन्होंने भारतीय संसद और भारत के उच्चायुक्त के रूप में कार्य किया वे 1952 से जोधपुर के शाही महाराजा थे
राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े शहर जोधपुर के पूर्व नरेश और पूर्व सांसद गज सिंह का जन्मदिन 13 जनवरी को मनाया गया इस मौके पर सोमवार को शाम 4:30 बजे उम्मेद भवन पैलेस बारादरी में ऐट होम कार्यक्रम हुआ जिसमें थल सेना वायु सेना के अधिकारी प्रशासनिक पुलिस अधिकारी व राजनीतिक दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं समेत उद्योग व फिल्म जगत की कई नामी हस्तियों ने शिरकत की।

जोधपुर के पूर्व सांसद गज सिंह के 72वें जन्मदिन पर 265 किलो का केक बनाया गया जिसे तलवार से काटा गया वहीं इस दौरान मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के निर्देशक करण सिंह जसोल महेंद्र सिंह तंवर संपादित राजमाता कृष्णा कुमारी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।कार्यक्रम में हेमलता राजे शिवरंजनी राजे भंवर सिराजदेव भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : जयपुर में प्रमुख डॉक्टर लिस्ट

महाराजा गजसिंह जी (1619-1638) शुरसिंह के पुत्र गजसिंह 8 अक्टूबर 1619 में जोधपुर के शाषक बने जहांगीर ने उन्हें दलमंथन की उपाधि दी थी एवं इनके घोड़ो को “शाही दाग” से मुक्त किया |
महाराजा गज सिंह ने कहा कि तख्त श्री केसगढ़ साहिब में माथा टेकने व कीर्तन सुनकर उनको आनंद तथा शांति मिली है गुरु साहिब के शस्त्रों के दर्शन कर पंजाब के योद्धाओं शूरवीरों के हौसले की जानकारी मिलती है जो युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।
इससे पहले स्पीकर राणा केपी सह ने श्री आनंदपुर साहिब में जोधपुर के महाराजा गज सह तथा उनके साथ आए डेलीगेट्स का स्वागत किया उन्होंने कहा कि देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा यात्री यहां पर आते हैं पंजाब के लोग मेहमान नवाजी में हमेशा आगे रहते हैं हमने अपने अमीर विरसे तथा इतिहास को अपनी आने वाली पीढि़यों के लिए यादगार के रूप में संभाला है। उन्होंने कहा कि आनंदपुर साहिब में माथा टेकने आए महाराजा गज ¨सह तथा उनके साथी हमारे शानदार इतिहास तथा धर्म संबंधी जानकारी प्राप्त कर काफी प्रभावित हुए हैं |

नोट > महाराज गज सिंह की ऐतिहासिक जानकारी काफी विस्तृत है हमने अपने इस पोस्ट में मुख्य पहलुओं पर ही जानकारी दी है फिर भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी छूट गयी है तो हम उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं।

राजस्थान के सम्राट

Leave a Comment