मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी

मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है इसकी कॉपी के बारे में भारत का उत्तराखंड अपने अंदर अनूठी संस्कृति लिए बसा हुआ है। इस खूबसूरत शहर में हर रोज देश के अलग-अलग हिस्से से हजारों लोग देहरादून, मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसी जगहों पर घूमने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सैलानी पूरे प्रदेश को अच्छे से एक्सप्लोर नहीं कर पाते हैं और कुछ बेहतरीन जगहें घूम नहीं पाते हैं क्या आपका मालदीव जाने का सपना है और तैरते हुए होटल में रुकना है लेकिन अधिक पैसे लगने की वजह से सपना अधूरा रह गया है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि हम आपको बहुत कम पैसे में भारत में ही मालदीव की सैर करा सकते हैं। उत्तराखंड में आप मालदीव का भरपूर मज़ा उठा सकते हैं। तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.

कहां है फ्लोटिंग होटल

  • उत्तराखंड का फ्लोटिंग हाउस यानी मिनी मालदीव टिहरी बांध पर बसा हुआ है
  • इसका निर्माण गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर किया गया है
  • इस जगह को ‘फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स’ भी कहा जाता है
  • इस हाउस और बांध के आसपास कई ऊंचे-ऊंचे पहाड़ आपको देखने को मिलेंगी
  • यहां मौजूद फ्लोटिंग हाउस काफी मशहूर है
  • ऐसे में यहां आप तैरते हुए हाउस में रहने के साथ-साथ अन्य कई चीजों का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं

इन एक्टिविटीज का उठाएं लुत्फ़

  • जिस रिवर यानी नदी के ऊपर फ्लोटिंग होटल का निर्माण किया गया है
  • उस रिवर में आप कई फन एक्टिविटीज का लुत्फ़ उठा सकते हैं
  • यहां आप स्पेशल बोटिंग, बनाना राइड और पैरासेलिंग का भरपूर लुत्फ़ उठा सकते हैं
  • इसे अलावा भी अन्य कई वॉटर फन एक्टिविटीज को आप यहां इंजॉय कर सकते हैं
  • गर्मी के मौसम में यहां सबसे अधिक सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं

फोटोशूट के लिए है परफेक्ट

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स’ एक ऐसी जगह है
  • जहां आप शानदार फोटोशूट करवा सकते हैं
  • कि पानी के बीचो-बीच घर का निर्माण किया गया है
  • जिसे फोटोशूट के लिए भी बनाया गया है
  • ऐसे में अगर आप पार्टनर, दोस्तों या फिर परिवार के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं
  • तो यहां फोटोशूट करा सकते हैं

कैसे रूम बुक करें

  • फ्लोटिंग हाउस में रूम बुक करना बेहद आसान होता है
  • यहां रुकने के लिए आप ऑनलाइन रूम बुक कर सकते हैं
  • होटल के वेबसाइट पर जाकर आप रूम बुक कर सकते हैं
  • वैसे कहा जाता है कि एक रात रुकने के लिए लगभग 7-8 हज़ार का खर्च बैठता है
  • आप कोशिश करें कि ऑफ़लाइन ही यहां रूम बुक करें, क्योंकि कई बार रूम सस्ते में भी मिल जाते हैं

कैसे पहुंचें

  • यहां आप हवाई सफ़र से भी पहुंच सकते हैं
  • निकटतम हवाई अड्डा देहरादून हवाई अड्डा है
  • ऋषिकेश से आप बस लेकर यहां जा सकते हैं
  • इसके अलावा आप देहरादून, मसूरी या फिर धनोल्टी-चंबा से भी यहां जा सकते हैं

Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में मालदीव जाने का न करें मलाल, उत्तराखंड की ये जगह है के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)

Leave a Comment