नमस्कार दशकों………
आज हम बात करेंगे कि पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें के बारे में इस आर्टिकल की पूर्ण जानकारी नीचे पॉइंट में बताई गई है तो आप इस आर्टिकल की संपूर्ण जानकारी पढ़े…………
IRCTC Pind Daan Tour Package: IRCTC समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए तोहफा लेकर आती रहती है। वाराणसी, शिरडी, मीनाक्षी मंदिर आदि पवित्र जगहों पर घूमने के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आती रहती है। इस बार भी सैलानियों के लिए IRCTC एक बेहतरीन तोहफा लेकर आई है। जी हां, अगर आप भी पिंड दान के लिए वाराणसी या बोधगया की यात्रा पर जाने वाले हैं तो इस बेहतरीन टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।
ठहरने और खाने-पीने की सुविधा
- इस टूर पैकेज में ट्रेन में खाने-पीने की सुविधा तो है ही साथ में वाराणसी और बोधगया भी ठहराने के लिए होटल की भी सुविधा है।
टूर पैकेज की डेट और डेस्टिनेशन
- पिंड दान पैकेज Ex-Gondia की डेट के बारे में बात करें तो यह 22/09/2022 को है। यह बेहतरीन यात्रा वाराणसी से शुरू हो रही है।
- इस यात्रा पर जाने के लिए आप ट्रेन नंबर 15232/Gondia-Barauni Exp में टिकट बुक करा सकते हैं और वापसी के लिए 27/09/2022 को ट्रेन नंबर-15231 में टिकट बुक करा सकते हैं।
- इस यात्रा में आपको 3rd AC में सफ़र करने का मौका मिलेगा।
- सफ़र के दौरान IRCTC द्वारा ट्रेन में ब्रेकफास्ट, लंच, स्नैक्स और निडर की भी सुविधा है।
कितने दिनों का है टूर पैकेज
- IRCTC का यह टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है।
- इस बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत ’75 साल आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत किया गया है।
- इस टूर पैकेज का नाम ‘Pind Daan Package Ex-Gondia’ है।
टूर पैकेज का क्या है किराया
- वाराणसी, बोधगया-गया पिंड दान टूर पैकेज की कॉस्ट के बारे में तो एक व्यक्ति का किराया 23840 रुपया है।
- अगर 2 लोग एक साथ सफ़र करना चाहते हैं तो 18525 रुपये और अगर 3 लोग एक साथ सफ़र करते हैं तो 17410 रुपये लगेंगे।
Read Also
गाजियाबाद की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस
झुमरी तलैया: नाम तो सुना ही होगा, यहां घूमने के लिए हैं कई अद्भुत जगहें
बिहार राज्य की खूबसूरती में चार-चांद लगाते हैं यह वाटरफॉल
भारत के इन मंदिरों में मिलता है नॉन-वेजिटेरियन प्रसाद
पूवार जाएं तो इन जगहों का जरूर उठाएं लुत्फ
औरंगाबाद में हैं तो इन चीजों का जरूर उठाएं मजा
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में पिंड दान पर जाने वाले यात्रियों के लिए IRCTC का 6N/7D का शानदार तोहफा, जानें के बारे में कितना जानते हैं आप के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइबारिश के मौसम में हर घुमक्कड़ को इन रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहिएट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |