रोड ट्रिप के दौरान यह हैक्स आएंगे आपके बेहद काम:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे रोड ट्रिप के दौरान यह हैक्स आएंगे आपके बेहद काम के बारे में जब बात रोड ट्रिप पर जाने की होती है, तो मन में एक अजीब सी एक्साइटमेंट होती है। आमतौर पर, फैमिली के साथ रोड ट्रिप पर जाने का एक अलग ही अनुभव होता है। लेकिन अगर रोड ट्रिप काफी लंबी हो और बच्चों का साथ हो तो ऐसे में रोड ट्रिप थकाऊ और परेशानीभरी हो सकती है। लंबे सफर पर बच्चों से लेकर बड़े तक काफी परेशान हो जाते हैं। खासतौर से, बच्चों को तो लंबे समय तक एक जगह पर बैठना बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है। ऐसे में जरूरत होती है कुछ हैक्स को अपनाने की। ऐसे हैक्स, जो आपकी रोड ट्रिप को मजेदार बनाएं और आपकी परेशानी को कुछ हद तक कम कर दें तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
अपने साथ रखें चेंज
- यह एक जरूरी टिप है, जो रोड ट्रिप को काफी आसान और किफायती बनाएगी
- अमूमन यह देखने में आता है
- कि जब लोग रोड ट्रिप पर जाते हैं
- तो अपने साथ कैश रखते हैं, लेकिन चेंज रखने पर उनका ध्यान ही नहीं होता
- ऐसे में अक्सर रास्ते में उन्हें कई जगहों पर जब पैसे देने पड़ते हैं और उनके पास चेंज नहीं होता है
- तो उनके अतिरिक्त पैसे छोड़ने पड़ते हैं
- जिससे उनके काफी पैसे यूं ही वेस्ट हो जाते हैं
- लेकिन अगर आप अपने साथ चेंज रखते हैं
- तो ऐसे में आपको अतिरिक्त पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है।
- तो अब आप जब भी रोड ट्रिप पर जाएं तो इन हैक्स की मदद से अपने सफर को अधिक आसान, यादगार और मजेदार बनाएं।
बनाएं मजेदार ट्रेवल गेम्स
- रोड ट्रिप पर यूं तो बीच-बीच में रूकने में काफी मजा आता है
- लेकिन हर बार रूकना संभव नहीं होता
- ऐसे में सफर को इंटरस्टिंग बनाने का एक तरीका यह भी होता है
- कि आप अपने साथ कुछ ट्रेवल गेम्स खेलें। जरूरी नहीं है
- कि सफर के दौरान मोबाइल में ही गेम खेले जाएं
- आप खुद को स्क्रीन फ्री रखने का प्रयास करें
- आप बच्चों व परिवार के अन्य सदस्यों की उम्र को ध्यान में रखते हुए कुछ गेम्स अपने साथ कैरी कर सकती हैं
- फिर उन्हें खुद भी तैयार कर सकती हैं
- सफर में ढेर सारी मस्ती की जा सके
कपकेक लाइनर्स का करें इस्तेमाल
- जब आप कार में रोड ट्रिप कर रही हैं
- तो ऐसे में कपकेक लाइनर्स को अपने साथ रखें
- यह सफर में आपके बेहद काम आने वाले हैं
- आप इन कपकेक लाइनर्स को कार कप होल्डर में रख सकती हैं
- इससे कार कप होल्डर बिल्कुल भी गंदे नहीं होंगे
- इसके अलावा, अगर आप छोटे बच्चों के साथ रोड ट्रिप पर जा रही हैं
- तो उन्हें कुछ छोटी-छोटी खाने की सामग्री इन कपकेक लाइनर्स में रखकर दे सकती हैं
- इससे उनके हाथ गंदे नहीं होंगे और उनके लिए खाना काफी आसान होगा
शू आर्गेनाइजर को करें हैंग
- यूं तो आप ट्रिप के दौरान कार में बैग रखेंगी ही, लेकिन इसके अलावा भी आपको पीछे की सीट पर शू आर्गेनाइजर या डोर आर्गेनाइजर को अवश्य हैंग करें
- यह आपके सफर को काफी आसान बनाएगा,
- आप इसमें टिश्यू पेपर से लेकर मोबाइल फोन व अन्य जरूरी छोटा-छोटा सामान आसानी से हैंग कर पाएंगी
- इससे रोड ट्रिप के दौरान कार में सामान को आर्गेनाइज करना अधिक सुविधाजनक होगा
तैयार करें एक्टिविटी बैग
- रोड ट्रिप के दौरान बच्चों को बिजी रखना एक टफ टास्क होता है
- ऐसे में उनके लिए अलग से पैकिंग करना जरूरी होता है
- रोड ट्रिप से पहले आप बच्चे के लिए एक्टिविटी बैग पैक करें
- जिसमें क्रेयॉन से लेकर स्टिकर, छोटी नोटबुक, एक्टिविटी पैड और कलरिंग बुक रखें
- यह कुछ ऐसी चीजें हैं, जिससे बच्चों को खेलना काफी पसंद आता है
- यह रास्ते में उन्हें बिजी रखने में मदद करेगा
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में रोड ट्रिप के दौरान यह हैक्स आएंगे आपके बेहद काम के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइबारिश के मौसम में हर घुमक्कड़ को इन रोड ट्रिप का लुत्फ़ उठाना चाहिएट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |