थके हुए यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा:- नमस्कार मित्रों आज हम बात करेंगे थके हुए यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा के बारे में भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है। भारत में हर रोज करोड़ों लोग रेल यात्रा करके एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं, इसलिए भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है। यह सिर्फ एक शहर या गांव में नहीं बल्कि पूरे देश में फैला हुआ है। एक तरह से यह एक ऐसा यातायात है जिसके माध्यम से देश के किसी भी कोने में आसानी से पहुंचा जा सकता है। भारतीय रेलवे एक नहीं बल्कि कई सुविधा के लिए भी फेमस है। स्टेशन पर रुकने, खाने-पीने आदि कई चीजों की सुविधा मिलती रहती हैं। ऐसे में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल में स्लीपिंग पॉड की सुविधा यात्रियों के लिए शुरू की गई है। तो आइए हम जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से.
स्लीपिंग पॉड
- यह लगभग सभी जानते हैं
- कि देश के कुछ मुख्य रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे पर स्लीपिंग पॉड यानी कैप्सूल होटल की सुविधा है
- अब इसी के तहत के नई सुविधा की शुरुआत की गई है
- इस सुविधा के माध्यम से लोग खुद को जल्दी ही तरो-ताजा कर सकते हैं
- खासकर जो यात्री दूर से सफ़र करके आए हो या फिर रेलवे स्टेशन के आसपास रुकने की जगह तलाश कर रहे हो तो आसानी से यहां रुक सकते हैं
स्लीपिंग पॉड में क्या है सुविधा
- कि वोटिंग रूम के मुकाबले इसका किराया बहुत कम है
- यहां मौजूद स्लीपिंग पॉड यात्रियों को उनकी ज़रूरत के हिसाब से सुविधाएं मिल सकती हैं
- यहां आप नॉर्मल रूम में रुकने के अलावा कंडीशनर रूम में ठहर सकते हैं
- यहां आप डीलक्स रूम में भी आप रुक सकते हैं
- इस पॉड में फोर चार्जर, लॉकर, वेस्टर्न बाथरूम आदि सभी सुविधाएं शामिल हैं
फैमली के साथ भी रुक सकते हैं
- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर लगभग तीस से अधिक सिंगल पॉड्स और लगभग 6 डबल पॉड्स मौजूद है
- यहां सिर्फ सिंगल पॉड्स ही नहीं बल्कि लगभग 5 फैमली पॉड भी मौजूद है
- ऐसे में अगर आप परिवार के साथ यहां रुकना चाहते हैं
- आप csmt रेवले स्टेशन पर इसे बुक कर सकते हैं
- आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं
Conclusion:- मित्रों आज के इस आर्टिकल में थके हुए यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे का बेहतरीन तोहफा के बारे में कभी विस्तार से बताया है। तो हमें ऐसा लग रहा है की हमारे द्वारा दी गये जानकारी आप को अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल के बारे में आपकी कोई भी राय है, तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट पढ़ने के लिए बने रहे हमारी साइट TripFunda.in के साथ (धन्यवाद)
Contact With us | ||||||||
Join Our Telegram Channel | ||||||||
Latest Google Web Stories | ||||||||
Home Page |