घाघरा का एक नाम करनाली भी है। घाघरा नदी तिब्बत से निकलती है तथा नदी का मूल उद्गम स्रोत तिब्बत के पठार पर स्थित हिमालय की मापचांचुगों नामक पर्वत श्रेणी से माना जाता है। भारत में बलिया व छपरा जिले के बीच गंगा में समाहित होते ही घाघरा नदी का सफर ख़त्म हो जाता है।