उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित तरकुलहा देवी मंदिर में बकरे का मांस प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जाता है। केरल के परासिनिक करवु मंदिर में मछली और ताड़ी चढ़ाया जाता है। पश्चिम बंगाल के मशहूर कालीघाट मंदिर में बकरे का मांस चढ़ाया जाता है। असम के कामाख्या देवी मंदिर में मछली और मीट का भोग भी लगाया जाता है।