इस फोर्ट का इतिहास काफी प्राचीन है। लगभग 17 वीं शताब्दी में बना हुआ यह किला प्राचीन और मध्य कालीन काला का एक नमूना माना जाता है। इस भुतहा फोर्ट को लेकर यह बोला जाता है कि आमेर के राजा ने अपने छोटे भाई के लिए बनवाया था। भानगढ़ का किला चारों ओर से पहाड़ों से घिरा है इसलिए इसकी चर्च बहुत होती है