पाकिस्तान तक जाती है हरियाणा की ये सुरंग, इसमें छुपा हुआ है अरबों का खजाना
– बावड़ी बहुत बड़ी जगह में फैली हुई है, इस बावड़ी के कुएं के अंदर 101 सीढ़ियां हैं
– हरियाणा की इस बावड़ी को मुगल बादशाह शाहजहां के सूबेदार सैद्यू कलाल ने बनवाया था इसको 1658 से 1659 के बीच बनाया गया था
– बावड़ी में पहले कई सारे कमरे भी थे
– 1995 में आई भीषण बाढ़ के बाद बावड़ी का काफी हिस्सा तहस-नहस हो गया
– इस बावड़ी के अंदर कई लंबी सुरंगे हैं, जिनके बारे में दावा किया जाता है कि ये सुरंगे दिल्ली, हिसार और पाकिस्तान के लाहौर तक जाती हैं
– रोहतक की ये बावड़ी किस्सों और कहानियों से भरी हुई है
– एक बार अंग्रेजों के समय में इस सुरंग के रास्ते एक बारात गई थी, जो कभी नहीं लौटी
– इस दुर्घटना के बाद अंग्रेजों ने बावड़ी की सुरंगों को बंद करवा दिया और अब यहां किसी को जाने के इजाजत नहीं है
इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़े
Learn more