मर्चुला: उत्तराखंड की वादियों में स्थित एक खूबसूरत जगह, आप भी पहुंचें
– यह खूबसूरत जगह रामनगर नदी के किनारे स्थित है।
– नदी के किनारे मौजूद होने के चलते इस जगह की खूबसूरती सिर्फ देखते रहने का ही मन करता है।
– इस नदी को प्रवासी पक्षियों का भी घर माना जाता है।
– नदी के किनारे आपको कई पशु-पक्षी भी घूमते हुए नज़र आ जाएंगे।
– गर्मी के दिनों में कई सैलानी इस नदी में नहाने के लिए भी पहुंचते हैं।
– मर्चुला से कुछ ही दूरी पर मौजूद बारसी एक छोटा सा गांव है जो चारों तरफ से पहाड़ों से घिरा हुआ है।
– बारसी गांव का कॉर्बेट नदी क्रीक सबसे लोकप्रिय जगह है।
– बारसी गांव में ऐसी अन्य कई जगहें भी हैं जहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
इस वेब स्टोरी से संबंधित संपूर्ण जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए Learn More पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़े
Learn more