मथुरा में मौजूद राधे श्याम अतिथि भवन ठहराने के लिए एक बेस्ट और सस्ती जगह है। जन्मस्थली से लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद इस होटल में आप लगभग 550 रुपये में रूम बुक कर सकते हैं। इस होटल में आप ac रूम से लेकर नॉन ac रूम भी बुक कर सकते हैं। हालांकि, ac रूम का किराया थोड़ा अधिक हो सकता है।