मुहम्मद बाबर कौन थे

मुहम्मद बाबर कौन थे: बाबर ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया , बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया , बाबर का इतिहास , मुगल साम्राज्य का इतिहास , मुगल राजाओं के नाम , हुमायूं का बेटा कौन था , बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया , मुगल साम्राज्य का इतिहास , बाबर ने भारत पर पहला आक्रमण कब किया , मुगल राजाओं के नाम , हुमायूं का बेटा कौन था , बाबर का इतिहास , मुग़ल बादशाहों की सूची , बाबर के कितने बच्चे थे , मुहम्मद बाबर कौन थे  इतिहासकारों के मुताबिक मुगल शासक ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर का जन्म 14 फरवरी 1483 को फरगना घाटी के अन्दीझ़ान नामक शहर में हुआ था जो अब उज्बेकिस्तान में है बाबर अपने पिता उमरशेख मिर्जा फरगाना के शासक के बाद फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई में बैठा बाबर ने 1507 ई में बादशाह की उपाधि धारण कर ली थी।

क्रमांक जीवन परिचय बिंदु बाबर जीवन परिचय
1.) पूरा नाम – जहिरुदीन मुहम्मद बाबर
2.) जन्म – 23 फ़रवरी 1483
3.) जन्म स्थान – फरगना घाटी, तुर्किस्तान
4.) माता-पिता – कुतलुग निगार खानम, उमर शेख मिर्जा
5.) पत्नी – आयशा सुल्तान, जैनब सुल्तान, मासूमा सुल्तान, महम सुल्तान, गुलरुख बेगम, दिलदार, मुबारका, बेगा बेगम
6.) बेटे-बेटी – हुमायूँ, कामरान मिर्जा, अस्करी मिर्जा, हिंदल, अहमद, शाहरुख़, गुलजार बेगम, गुलरंग,गुलबदन, गुलबर्ग
7.) मृत्यु – 26 दिसम्बर, 1530 आगरा, भारत

यह भी पढ़े : धौलपुर का इतिहास

बाबर का भारत आना 

  • मध्य एशिया में जब बाबर अपना सामराज्य नहीं फैला पाया, तब उसकी नजर भारत पर हुई
  • उस समय भारत की राजनीतीक स्थिति बाबर को अपना साम्राज्य फ़ैलाने के लिए उचित लग रही थी
  • उस समय दिल्ली के सुल्तान बहुत सी लड़ाईयां हार रहे थे
  • जिस वजह से विघटन की स्थिति उत्पन्न हो गई थी
  • भारत के उत्तरी क्षेत्र में कुछ प्रदेश अफगान और राजपूत के अंदर थे
  • लेकिन इन्ही के आस पास के क्षेत्र स्वत्रंत थे
  • जो अफगानी व राजपूतों के क्षेत्र में नहीं आते थे
  • इब्राहीम लोदी जो दिल्ली का सुल्तान था, एक सक्षम शासक नहीं था
  • पंजाब के गवर्नर दौलत खान इब्राहीम लोदी के काम से बहुत असंतुष्ट था
  • इब्राहीम के एक अंकल आलम खान जो दिल्ली की सलतनत के लिए एक मुख्य दावेदार थे, बाबर को जानते थे
  • तब आलम खान और दौलत खान ने बाबर को भारत आने का न्योता भेजा
  • बाबर को ये न्योता बहुत पसंद आया, उसे ये अपने फायदे की बात लगी और वो अपने साम्राज्य को बढ़ाने के लिए दिल्ली चला गया
  • पानीपत की लडाई से पहले बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया
  • पानीपत की लडाई से पहले भारतीय क्षेत्रों पर बाबर ने चार बार आक्रमण किया बाबर भारत खैबर दर्रे से होकर आया था
  • सबसे पहली बार इसने 1519 ई में भारत पर आक्रमण किया था

बाबर के प्रमुख युध्द :- बाबर के चार प्रमुख युध्द हैं 
1.) पानीपत का युध्द
2.) खानवा का युध्द
3.) चंदेरी का युध्द
4.) घाघरा का युध्द

मृत्यु 

  • उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले अपने आप को पंजाब, दिल्ली और गंगा के मैदानों के साथ साथ बिहार का भी शासक बना दिया था
  • उन्होंने भारत के जीवंत वर्णन के ऊपर एक आत्मकथा लिखी थी
  • यह तुज़ुक-ऐ-बाबरी के रूप में जाना जाती है
  • इसको तुर्की भाषा में लिखा गया है इनकी 26 दिसम्बर 1530 में मृत्यु हो गई थी
  • इनके बाद इनका बेटा हुमायूं दिल्ली के सिंहासन पर विराजमान हो गया था।
Rajasthan ke samrat

Leave a Comment