उदयपुर के यातायात सुविधाएं

उदयपुर के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों के नाम लिखें , उदयपुर का किला , उदयपुर जाने का रास्ता , उदयपुर का पुराना नाम क्या था , उदयपुर का किला किसने बनवाया था , उदयपुर का इतिहास , उदयपुर का राजा कौन था , उदयपुर कितना किलोमीटर है ,

उदयपुर के यातायात सुविधाएं

उदयपुर के यातायात सुविधाएं :-
उदयपुर के सार्वजनिक यातायात के साधन मुख्यत बस, ऑटोरिक्शा और रेल सेवा हैं।

उदयपुर के हवाई मार्ग :-
सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उदयपुर हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा डबौक में है। जयपुर, जोधपुर, औरंगाबाद, दिल्ली तथा मुंबई से यहाँ नियमित उड़ाने उपलब्ध हैं।

उदयपुर के रेल मार्ग :-
यहाँउदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन नामक रेलवे स्टेशन है। यह स्टे‍शन देश के अन्य शहरों से जुड़ा हुआ है।

उदयपुर के सड़क मार्ग :-
यह शहर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्याद 8 पर स्थित है। यह सड़क मार्ग से जयपुर से 9 घण्टे, दिल्ली से 14 घण्टे तथा मुंबई से 17 घण्टे की दूरी पर स्थित है।

यह भी पढ़े : उदयपुर का प्रसिद्ध किला

उदयपुर की यातायात :-
महानगरों और बड़े शहरों की तर्ज़ पर स्मार्ट सिटी उदयपुर की पुलिस भी यातायात चालान स्मार्ट तरीके से यानि अब उदयपुर पुलिस भी आज से ई-चालान काटेगी। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत यातायात अधिकारियो और यातायात पुलिसकर्मियों के हाथों में मशीन होगी जिसमे वाहन का नंबर डालते ही जो कमियां होगी, सामने आ जाएगी। हाथो हाथ जुर्माना वसूल कर रसीद थमा दी जाएगी। इससे यातायात पुलिस के काम में पारदर्शिता आएगी।
महानगरों और बड़े शहरों की तर्ज़ पर स्मार्ट सिटी उदयपुर की पुलिस भी यातायात चालान स्मार्ट तरीके से यानि अब उदयपुर पुलिस भी आज से ई-चालान काटेगी। इस नई व्यवस्था के अंतर्गत यातायात अधिकारियो और यातायात पुलिसकर्मियों के हाथों में मशीन होगी जिसमे वाहन का नंबर डालते ही जो कमियां होगी, सामने आ जाएगी। हाथो हाथ जुर्माना वसूल कर रसीद थमा दी जाएगी। इससे यातायात पुलिस के काम में पारदर्शिता आएगी।
जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया की इसके लिए जिले में 40 ई-चालान मशीन मंगवाई गई है। पहले चरण में यातयात पुलिस उदयपुर को 10 ई-चालान मशीन सौपी गई है और शेष थानों में आवंटित की गई है। अब इनसे चालान बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यही डेटाबेस मशीन इंटरनेट से जुडी हुई है।
पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अपील की है की वह वाहन चलाते समय, सभी कागज़ात अपने साथ में रखे, बिना लाइसेंस गाडी नहीं चलाये साथ ही नाबालिग बच्चो को वाहन नहीं सौंपे। बालिग बच्चो को भी ड्राइविंग लाइसेंस होने पर ही वाहन सौंपे। चार पहिया वाहन के चालक सीट बेल्ट का नियमित उपयोग करे। ड्राइविंग करते समय मोबाईल का यूज़ न करे एवं यातायात नियमो का पूर्णतः पालन करे जिनसे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाइ जा सके।

उदयपुर की पूरी जानकारी 

Leave a Comment