उदयपुर की जनसंख्या

उदयपुर की जनसंख्या कितनी है 2020 , उदयपुर की जनसंख्या 2020 , उदयपुर जनसंख्या 2020 , उदयपुर जनसंख्या 2021 , जोधपुर की जनसंख्या , कोटा की जनसंख्या , जयपुर की जनसंख्या , राजसमंद की जनसंख्या ,

उदयपुर की जनसंख्या

उदयपुर में जनसंख्या :-
2001 की गणना के अनुसार उदयपुर की जनसंख्या 3,89,317 है, उदयपुर ज़िले की कुल जनसंख्या 26,32,210 है।
2011 के जनगणना के अनुसार जिला के कुल जनसंख्या 3068420 बा आ ई पछिली जनगणना, जवन 2001 में भइल रहे, से अबले 23.69% बढ़ल बाटे।[1] जिला के कुल क्षेत्रफल 13883 बाटे आ एह हिसाब से इहाँ के औसत जनसंख्या घनत्व लगभग 262 बाटे। जिला में लिंगानुपात 958 बा आ साक्षरता दर 61.82% बाटे |

यह भी पढ़े : उदयपुर की भोगोलिक स्थति

विश्व जनसंख्या दिवस पर विशेष :-
आज विश्व जनसंख्या दिवस है। देश में जनसंख्या विस्फोट को नियंत्रित करना बड़ी चुनौती है। नियंत्रण के लिए कई सरकारी योजनाएं बनीं, पहल की गईं बावजूद कामगर परिणाम देखने को नहीं मिला है। परिवार कल्याण अर नसबंदी की याेजनाअ के बावजूद उदयपुर में भी आबादी लगातार बढ़ी है और बढ़ती जा रही है। भास्कर ने जब आंकड़ों की पड़ताल की तो सामने आया कि यहां 1 या 2 बच्चे के बाद नसबंदी के बजाय 3 या 4 बच्चाें के बाद ही अधिकतर महिलाएं रपुरुष नसबंदी करा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष उदयपुर की जनसंख्या 1.8 से 2 प्रतिशत बढ़ रही है। पिछले तीन साल के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा 20621 नसबंदी 3 बच्चाें के बाद, दूसरे स्थान पर 4 बच्चाें के बाद 8931 नसबंदी, 2 बच्चाें के बाद सिर्फ 4851  1 बच्चे के बाद सिर्फ 341 नसबंदी कराई गई हैं हर साल 1.8% बढ़ रही है उदयपुर की जनसंख्या, 1 या 2 के बजाय 3-4 बच्चे के बाद नसबंदी कराने वाले सबसे ज्यादा प्रतापगढ़ में एक बाइक में ही जाता परिवार। फाइल फोटो नसबंदी के अकड़े (महिला-पुरुष दाेनाें), बच्चाें के अनुसार वर्ग(बच्चे) 2016-17 2017-18 2018-19 कुल
1 के बाद 248 66 27 341
2 के बाद 1527 1683 1641 4851
3 के बाद 8508 6003 6110 20621
4 के बाद 3004 2846 3081 8931
3 साल के आंकड़े : 30-34 वर्ष में सबसे ज्यादा नसबंदी, जबकि उपयुक्त 25-29 है

जनसंख्या वृद्धि पर राेकथाम के लिए अहम माने जाने वाली नसबंदी काे अगर उम्र के अनुसार देखा जाए ताे सबसे ज्यादा नसबंदी 30 से 34 35 से 39 वर्ष के बीच के लोगों ने कराई है। जबकि ये उम्र कम हाेनी चाहिए। 30 से 34 वर्ष में 14558 35 से 39 वर्ष में 9500 नसबंदी हुई है। सबसे उपयुक्त 25 से 29 वर्ष वर्ग में सिर्फ 7015 लाेगाें ने नसबंदी कराई है।

कुछ अन्य मापदंडाें पर भी नजर डालें ताे अन्य वर्ग के मुकाबले अनुसूचित जाति की महिला-पुरुष ज्यादा नसबंदी करा रहे हैं। शिक्षित के मुकाबले अशिक्षित लाेग भी ज्यादा नसबंदी करा रहे हैं। पिछले तीन वर्ष में सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति के 15358 लाेगाें ने नसबंदी कराई है। वहीं, अनुसूचित जनजाति के 10765 लाेगाें ने। जबकि सामान्य के सिर्फ 7660 लाेगाें ने नसबंदी कराई। शिक्षा पर नजर डालें ताे तीन वर्ष में अशिक्षित 21288 लाेगाें ने नसबंदी कराई है। शिक्षित ने 23687 अर प्राइमरी पास ने 8863 ने नसबंदी कराई है।

ग्रामीण में बढ़ी नसबंदी, शहरों में कम : पिछले तीन वर्ष में अगर ब्लाॅक पर नजर डालें ताे शहरी क्षेत्र में नसबंदी कम हुई है, वहीं ग्रामीण क्षेत्राें में इसके प्रति जागरूकता बढ़ी है। 2016-17 में शहरी ब्लाॅक में लक्ष्य के मुकाबले 99.91 प्रतिशत नसबंदी हुई थी जाे 2018-19 में गिरकर 61.08 प्रतिशत रह गया है। इसके अतिरिक्त अन्य ग्रामीण ब्लाॅक में इसके अकड़ाें में बढ़ाेतरी हुई है।

उदयपुर की पूरी जानकारी 

Leave a Comment